पीएम मोदी ने आज के अपने संबोधन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमने तीनों कृषि कानून वापस करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने के अंत मे शुरू होने जारे सत्र में इसकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पीएम ने कहा कि हमने पूरी पवित्रता से इसे छोटे किसानों को ध्यान में रखकर लागू किया था पर शायद हममें किसानों को ये समझाने में कमी रही होगी। अब ये फैसला लिया गया है कि ये तीनों कानून वापस लिए जाएंगे। अब किसान अपने घर वापस लौटे और और आंदोलन खत्म करें।