sunlight news

बंगाल में 10 कोरोना हॉटस्पॉट सम्पूर्ण लॉकडाउन

बंगाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना के 10 हॉटस्पॉट को चिन्हित कर इन्हें पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। राज्य सचिवालय सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बताया गया है कि इनमें से एक उत्तर बंगाल में जबकि कोलकाता, हावड़ा, नदिया, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर की नौ जगहों को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह से सील किया गया है।

सचिवालय की ओर से बताया गया है कि कोरोना का संक्रमण न फैले इसलिए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी को भी घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 14 दिनों तक इन क्षेत्रों की घेराबंदी जारी रहेगी और यहां किसी के भी आने और बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

दरअसल राज्य सरकार का दावा है कि 11 परिवारों में 60 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा थाना अंतर्गत साबरी गांव में तीन क्षेत्रों में ग्राम वासियों की यातायात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यहां रहने वाले 610 परिवारों को घर के अंदर सीमित किया गया है।

शनिवार सुबह से इन क्षेत्रों में माइक के जरिए पुलिस प्रचार कर रही है। कह दिया गया है कि गांव में ही लोग रहेंगे और अगर घर से निकलेंगे तो केवल एक व्यक्ति बहुत जरूरी काम से निकल सकता है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि लोगों के लिए आवश्यक चीजें घर-घर पहुंचाई जाएंगी। गांव में घुसने और निकलने की प्रत्येक जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है।

Share from here