breaking news

पश्चिम बंगाल 108 पालिका चुनाव नतीजे – 70 में तृणमूल की जीत, दार्जलिंग में हाम्रो का कब्जा

बंगाल

आज 108 पालिका चुनाव के नतीजे आ रहे है और अब तक 70 नगर पालिकाओं में तृणमूल ने जीत हासिल की है। तृणमूल ने कांथी नगरपालिका, नवद्वीप नगरपालिका, बारानगर नगरपालिका, उत्तरपाड़ा नगर पालिका, बशीरहाट, तामलुक, बदुडिया आदि पर कब्जा किया है। दार्जिलिंग नगर पालिका पर हमरो पार्टी का कब्जा हो गया है। दार्जिलिंग में हमरो पार्टी ने 17 वार्ड जीते। 

Share from here