पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आयोजन के लिए आम लोगों के सुझाव मांगें हैं। परीक्षा को लेकर गार्जियन, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स 7 जून यानी कल दोपहर 2 बजे तक अपना सुझाव दे पाएंगे।
राज्य सरकार ने लोगों को अपने सुझाव
pbssm.spo@gmail.com
commsiionerschooleduaction@gmail.com
wbssed@gmail.com
पर भेजने का आग्रह किया है।
बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। परीक्षा के संबंध में सुझाव दिए हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह समति कई बिंदुओं पर चर्चा कर रही हैं। इन विंदुओं में है कि क्या राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएं या नहीं ? परीक्षा के आयोजन और मूल्यांकन की पद्धति क्या होगी?
