सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 1515 संक्रमित मिले है। जिसमे कोलकाता से 294, उत्तर 24 परगना से 291 और हावड़ा से 44 संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 538343 हो गई है।
24 घंटे में 2342 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 512039 हो गई है। इस दौरान 41 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौत की संख्या 9401 हो गई है। राज्य में अब 16903 सक्रिय मामले हैं।
