पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले 2261 नए संक्रमित, 35 की मौत

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 2261 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 651 , उत्तर 24 परगना से 456 और हावड़ा से 220 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 47030 हो गई है।

24 घंटे में 1617 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 28035 हो गई है। 24 घंटे में 35 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1182 हो गया है। राज्य में अब 17813 एक्टिव केस हैं।

Share from here