पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले अबतक के सबसे ज्यादा 2589 संक्रमित, 48 की मौत

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के अबतक के सबसे ज्यादा 2589 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 714, उत्तर 24 परगना से 608 और हावड़ा से 262 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 72777 हो गई है।

24 घंटे में 2143 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 50517 हो गई है। 24 घंटे में 48 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1629 हो गया है। राज्य में अब 20631 एक्टिव केस हैं।

Share from here