पश्चिम बंगाल में तीन वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस), पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग, निदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) और मिशन निदेशक, एनएचएम तीनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ अधिकारियों और डॉक्टरों का संक्रमित होना चिंता का विषय है।
