पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले 3928 संक्रमित, 4339 हुए ठीक

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 3928 संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 851, उत्तर 24 परगना से 836 और हावड़ा से 196 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 401394 हो गई है।

24 घंटे में 4339 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 359071 हो गई है। 24 घंटे में 58 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा हो 7235 गया है। राज्य में अब 35088 एक्टिव केस हैं।

Share from here