विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित 4 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी विधानसभा में शपथ दिलाएंगे।
बता दें कि 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में गोसाबा से निर्वाचित हुए टीएमसी के सुब्रत मंडल, शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी के ब्रज किशोर गोस्वामी, दिनहाटा से टीएमसी के उम्मदीवार उदयन गुहा और खड़दह विधानसभा क्षेत्र में राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ समारोह के पहले विवाद पैदा हो गया था, लेकिन बाद में राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाने की मंजूरी दे दी है।
