पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में मिले 440 नए संक्रमित, 10 की मौत

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 440 नए संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 117 और हावड़ा से 44 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 9768 हो गई है।

24 घंटे में 209 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3988 हो गई है। 24 घंटे में 10 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 442 हो गया है। राज्य में अब 5338 एक्टिव केस हैं।

Share from here