पश्चिम बंगाल- 24 घंटे में मिले 445 कोरोना संक्रमित, 11 की मौत

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 445 नए संक्रमित मिले हैं जिनमे कोलकाता से 155 और हावड़ा से 29 है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15173 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 484 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 9702 हो गई है। 24 घंटे में 11 की मौत हुई है जिससे मौत का आंकड़ा 591 पर पहुँच गया है। राज्य में अब 4880 एक्टिव केस है।

Share from here