सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 597 संक्रमित मिले है जिनमे कोलकाता से 152, हावड़ा से 23 और उत्तर 24 परगना 174 से मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 555572 हो गई है।
24 घंटे में 1347 लोग ठीक हुए है जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 536084 हो गई है। इस दौरान 25 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 9817 हो गया है। राज्य में अब 9671 सक्रिय मामले है।
