पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानभा चुनाव में आज सातवें चरण का मतदान है। इस चरण में 34 सीटों पर मतदान हैं।
दक्षिण कोलकाता(4), दक्षिण दिनाजपुर(6), मालदा(6), मुर्शिदाबाद(9) और पश्चिम बर्द्धमान(9) की कुल 34 सीटों पर मतदान हैैं।
जहाँ कुल 268 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 37 महिलाएं शामिल हैं।

करीब 82 लाख मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।
पहले इस चरण में 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन बंगाल में मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज सीटों पर प्रत्याशी की कोरोना से मौत होने से वहां अब 16 मई को वोट पड़ेंगे।
बंगाल विधानसभा के सातवें चरण के चर्चित प्रत्याशियों में तृणमूल के फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी व शोभनदेव चट्टोपाध्याय हैं।
भाजपा से जाने-माने अभिनेता रूद्रनील घोष, विख्यात अर्थशास्त्री अशोक कुमार लाहिड़ी, आसनसोल के पूर्व मेयर जीतेंद्र तिवारी व अग्निमित्रा पाल शामिल हैं।
वहीं संयुक्त मोर्चा से जेएनयू की छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष व आभास राय चौधरी (माकपा) और मइनुल हक और आबू हेना (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं।
