- 24 घंटे में 45,495 सैम्पल्स की हुई जांच
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 817 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कोलकाता में 135, हावड़ा में 24 और उत्तर 24 परगना में 133 संक्रमित मिलें है। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 20,08,950 हो गई है। इस दौरान 26 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 20,938 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 1,381 लोग ठीक हुए है जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 19,73,207 हो गई है। राज्य में एक्टिव मामले 14,805 है।