पश्चिम बंगाल – आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर मतदान आज

बंगाल

पश्चिम बंगाल विधानभा चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। आज राज्य में आठवें चरण के लिए वोटिंग होगी। इस चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे।

 

इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं। आखिरी चरण के लिए 84 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगें।

 

इन 35 सीटों पर मतदान

ये सीट हैं- माणिकचक, मालदा, इंग्लिश बाजार, मोठाबरी, सुजापुर, वैष्णबनगर, खारग्राम, बुरवान, कंडी,भरतपुर, रेजिनगर, बेलडांगा, बरहमपुर, हरिहरपारा, नौदा, डोमकल, जलांगी, चौरंगी, इंटाली बेलियाघाटा, जोड़ासांको, श्यामपुकुर, मानिकतला, काशीपुर बेलगछिया, दूबराजपुर, सूरी, बोलपुर, नानूर, लबपुर, सैंथिया, मयूरेश्वर, रामपुरहाट, हंसन, नलहाटी, मुरारई।

 

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

 

विधानसभा चुनाव के आठवें चरण में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें श्यामपुकुर सीट पर महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण राज्य मंत्री शशि पांजा, भाजपा के संदीपन विश्वास और एआईएफबी के जीवन प्रकाश साहा मैदान में हैं।

 

बेलियाघाटा में टीएमसी ने परेश पॉल को भाजपा के काशीनाथ विश्वास और सीपीआई-एम के राजीव विश्वास के खिलाफ मैदान में उतारा है। जोड़ासॉको में भाजपा ने मीना देवी पुरोहित को टीएमसी के विवेक गुप्ता और कांग्रेस के अजमल खान के खिलाफ उतारा है।

 

टीएमसी ने काशीपुर-बेलगछिया में अतीन घोष को उम्मीदवार बनाया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार शिवाजी सिन्हा रॉय और सीपीआई (एम) के प्रदीप दासगुप्ता हैं। मानिकतला विधानसभा सीट पर राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री टीएमसी के दिग्गज साधन पांडे, पूर्व फुटबॉलर और भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे और माकपा की रूपा बागची के बीच मुकाबला है। 

Share from here