राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 911 नए मामले आए है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 20,96,121 हो गई है। इस दौरान 2,041 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए की संख्या 20,63,621 हो गई है। इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है, कुल मौत की संख्या 21,380 है।