West Bengal Accident – कुंभ जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं।
West Bengal Accident
घायलों का आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल में से एक की हालत गंभीर है। घटना कुल्टी थाना क्षेत्र में घटी।
बताया गया कि बांकुड़ा के बिष्णुपुर स्थित गांव के एक ही परिवार के 8 सदस्य स्नान करने के लिए एक कार से प्रयागराज जा रहे थे।
रास्ते में कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक ने बताया कि एक लॉरी ने हमारी कार को टक्कर मार दी और हमारी कार एक खड़े कंटेनर से टकरा गई।
इस घटना में शांतनु मुखर्जी (65) और शैलेन बनर्जी (60) नामक दो लोगों की मौत हो गई। घायलों में शांतनु के बेटे सौरव मुखर्जी, पत्नी मानसा मुखर्जी, बहू अनन्या मुखर्जी, शैलेन बनर्जी की पत्नी रुम्पा बनर्जी, करीबी रिश्तेदार शिउली कर्मकार और ड्राइवर सोमनाथ चक्रवर्ती शामिल हैं। इनमें शिउली करमाकर की हालत गंभीर है।