सनलाइट। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 148 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जोड़ासांको से मीना देवी पुरोहित को टिकट दी गयी है।
विधाननगर से सब्यसाची दत्ता
राजारहाट गोपालपुर से श्रमिक भटाचार्य
कृष्णनगर उत्तर से मुकुल रॉय
भाटपाड़ा से पवन सिंह
बैरकपुर से डॉ चंद्र मणि शुक्ला
हाबरा से राहुल सिन्हा
सिलीगुड़ी से शंकर घोष
इंटाली से प्रियंका टिबरेवाल
कोलकाता पोर्ट से अवध किशोर गुप्ता
भवानीपुर से रुद्रनील घोष
बालीगंज से लोकनाथ चटर्जी
