भाजपा के नबान्न अभियान के लिए निकाली गई समर्थन पदयात्रा

कोलकाता

पश्चिम बंगाल भाजपा के नबान्न अभियान के लिए जन साधारण से समर्थन के लिए आज एक पदयात्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में निकाली गई।

अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने के पास से निकली पदयात्रा बैंक ऑफ इंडिया बऊबाजार तक गई। इसमें शीलभद्र दत्ता, पार्षद सजल घोष, किशन झवर, राजीव सिन्हा, तमाघ्नों घोष, देवाशीष पाइन, सुरज सिंह, शिवाजी सिंघा रॉय, पुर्णिमा चक्रवर्ती, काली खटीक, चित्तरंजन दे, संजय मिश्रा, गुलाब सिंह सहित सैंकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share from here