कोलकाता। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई में युवा मोर्चा और प्रदेश नेतृत्व के बीच चल रहे टकराव का अवसान मंगलवार को हुआ है।
आज सुबह सौमित्र खान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के घर जा पहुंचे। उन्होंने विजया दशमी के मौके पर घोष का आशीर्वाद लिया। दोनों ने एक-दूसरे को उपहार भी दिया। सौमित्र ने हाल ही में अस्पताल से लौटे दिलीप घोष के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना भी की। कई मिनट तक दोनों एक साथ बैठे रहे और बातें करते रहे।
उल्लेखनीय है कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान द्वारा बनाई गयी राज्य इकाई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा रद्द कर दिए जाने के बाद खान ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
