West Bengal – पुलिस ने लौटाए खोए और चोरी हुए 137 मोबाइल फोन

बंगाल

West Bengal – बर्दवान पुलिस लाइन के दिशारी पुलिस सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक अमन दीप ने शुक्रवार को बर्दवान पुलिस लाइन क्षेत्र में खोए और चोरी हुए 137 बरामद मोबाइल फोन लौटाए।

पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न स्थानों से मिली शिकायतों के आधार पर खोए या चोरी हुए मोबाइल की जांच कर उन्हें बरामद कर शिकायतकर्ता को लौटा दिये गये।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑर्क बनर्जी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share from here