Election Result

West Bengal By Poll – सभी 6 सिटों पर तृणमूल आगे

बंगाल

West Bengal By Poll – बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के शुरुआती मतगणना रुझानों के मुताबिक, तृणमूल सभी छह सीटों पर आगे चल रही है।

West Bengal By Poll

2021 के चुनाव में तृणमूल ने इन छह सीटों में से पांच पर जीत हासिल की थी। बीजेपी के पास सिर्फ एक मदारीहाट ही थी।

इस बार के उपचुनाव में तृणमूल ने छह में छह हासिल करने का लक्ष्य रखा है। प्राथमिक रुझान में सभी सीटों पर तृणमूल आगे है।

तृणमूल, नैहाटी में 24900, हारौआ में 22 हजार, सिताई में 40 हजार, तालडंगरा में 3300, मदारिहट में 10000, मेदिनीपुर में 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है।

Share from here