Election Result

West Bengal By poll Result – 6 सिटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, तृणमूल की नजर क्लीन स्वीप पर

बंगाल

West Bengal By poll Result – महाराष्ट्र और झारखंड विधान सभा के नतीजे आज आएंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में हुए 6 सिटों पर उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे।

West Bengal By poll Result

6 सिटों में मदारिहाट, नैहाटी, हारोआ, तालडांगरा, मेदिनीपुर और सिताई है। इनमें से 5 सिटों पर तृणमूल का कब्जा है।

भाजपा के सामने जहां मदारिहाट की सीट को बचाने की चुनौती है तो वहीं तृणमूल क्लीन स्वीप कर इसे 2026 के चुनाव का ट्रेलर बताना चाहेगी।

इसके अलावा बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं।

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं।

Share from here