bjp

West Bengal Bye Election – भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

बंगाल

West Bengal Bye Election – 13 नवंबर को छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है।

West Bengal Bye Election

सीताई से दीपक कुमार रॉय को, राहुल लोहार को मदारीहाट सीट से, नैहाटी से रूपक मित्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।

हरोआ केंद्र से बिमल दास उम्मीदवार हैं। मेदिनीपुर केंद्र से शुबोजीत रॉय उम्मीदवार हैं। तालडांगरा से अनन्या रॉय चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया गया है।

2021 विधानसभा चुनाव में मेदिनीपुर से तृणमूल के जून मालिया ने जीत हासिल की थी लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव में सांसद बन बनकर जून ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

मदारीहाट से बीजेपी के मनोज टिग्गा ने जीत हासिल की थी। 24वीं लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक ने इस्तीफा दे दिया।

हरोआ से तृणमूल के हाजी नुरुल इस्लाम ने जीत हासिल की थी 2024 के चुनाव में जीत हासिल कर वे सांसद बने। हालांकि, कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया था।

नैहाटी में तृणमूल के पार्थ भौमिक जीते थे, उन्होंने भी सांसद बनने के बाद विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। सिताई में तृणमूल के जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया जीते थे।

सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक का पद छोड़ दिया तालडांगरा में तृणमूल के अरूप चक्रवर्ती ने जीत हासिल की। उन्होंने सांसदी का चुनाव लडा जीता और विधायक पद छोड़ दिया।

Share from here