breaking news

पश्चिम बंगाल – बंदूक के जाली लाइसेंस बनाने के मामले में 6 गिरफ्तार

बंगाल

फर्जी गन लाइसेंस बनाने को लेकर पूर्वी बर्दवान के मेमारी से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि कथित तौर पर ये लाइसेंस विभिन्न निजी कंपनियों के सुरक्षा गार्डों को मोटी रकम में दिए गए थे। उस फर्जी लाइसेंस का इस्तेमाल कर सुरक्षा गार्ड अलग-अलग एजेंसियों में काम कर रहे थे।

 

सीआईडी ​​को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि फर्जी गन लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा है जिसके बाद सीआईडी ने जांच शुरू कर दी। जांच में सभी विस्फोटक जानकारियां सामने आईं। इस गिरोह में सीधे तौर पर शामिल एक युवक को सबसे पहले मेमारी थाना क्षेत्र के हरिंदंगा से गिरफ्तार किया गया उसका नाम सफीक मुल्ला है। उसके बाद विभिन्न सूत्र सीआईडी ​​के हाथ लगे। जुल्फिकार शेख, साबिर मंडल, इमानुल मंडल, हाफिजुल शेख और विमान मंडल के साथ पांच सुरक्षा गार्डों को भी गिरफ्तार किया गया। जो अलग-अलग संगठनों में काम करते थे।

Share