पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से हुई सातवीं मौत

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सातवीं मौत हुई है। बुधवार शाम कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में इलाजरत वृद्ध ने दम तोड़ दिया है।

नयाबाद के रहने वाले वृद्ध का कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। 66 साल के वृद्ध पश्चिम मेदिनीपुर के एगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां विदेश से लौटे व्यक्ति भी आए हुए थे। उस समारोह में शामिल होने वाले तीन लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि अपराहन 3:40 पर उन्होंने अंतिम सांस ली है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

Share from here