West Bengal – पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से पहली मौत हुई है। अलीपुर की रहने वाली 43 वर्षीय महिला अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी।
West Bengal
महिला सीएमआरआई में वेंटिलेशन पर थी और एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक और एक्यूट किडनी इंजरी से भी पीड़ित थी।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 41 नए मामले आए है। इस दौरान 11 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में कुल 372 मामले सक्रिय है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 4026 हो गए हैं। इस दौरान 512 लोग ठीक भी हुए है।