पश्चिम बंगाल मे चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मौजूदा मुख्य सचिव एच.के.द्विवेदी को सोमवार को तलब किया है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव एच.के.द्विवेदी से चुनाव के बाद हुई हिंसा को रोकने और राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘ममता बनर्जी सरकार में राज्य की कानून एवं व्यवस्था भयावह स्थिति में है। सुरक्षा को लेकर गंभीर रूप से समझौता किया जा रहा है।
ऐसी गंभीर स्थिति में मुख्य सचिव को कहा है कि वे सोमवार, 7 जून को आकर मुझे कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराएं। साथ ही चुनाव के बाद की हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताएं।’
