पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंधों में छूट संबंधित ताजा आदेश जारी किया। जिसमे विवाह संबंधी समारोह में एक बार में अधिकतम 200 लोगों को या कार्यक्रम स्थल की 50% बैठने की क्षमता (दोनो में जो कम हो) की अनुमति होगी। खुले क्षेत्र में कोविड नियमों को मानते हुए मेला या फेयर की अनुमति होगी। बाकी पाबंदियां 31 जनवरी तक जारी रहेगी।
