पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक के नतीजे (West Bengal HS Result) घोषित हो गए हैं। नरेन्द्रपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल के सुभ्रांशु सरकार (subhranshu sarkar) ने टॉप किया हैं। इन्हें 496 नंबर मिले हैं। वेबसाइट पर साढ़े बारह बजे नतीजे देखे जा सकेंगें। इस बार कुल 8 लाख 24 हजार 891 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 7 लाख 37 हजार 807 छात्रों ने परीक्षा पास की। पास प्रतिशत 89.25% रहा। 11 जिलों में 90% से ज्यादा पास प्रतिशत रहा। पूर्व मेदिनीपुर में पास प्रतिशत 95.75% रहा।
