West Bengal – तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक तेंदुआ ज़ख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल तेंदुए को इलाज के लिए बंगाल सफारी भेजा गया।
West Bengal
घटना फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर रेंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार चांद मोड़ के पास एक चाय बागान से सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाहन की जोरदार टक्कर से तेंदुआ सड़क पर गिर पड़ा । घटना के बाद तेंदुआ सड़क पर घायल अवस्था में दहाड़ता रहा। राहगीरों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी।
खबर पाकर घोषपुकुर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल तेंदुए को बचाया और इलाज के लिए बंगाल सफारी पार्क भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक के बाद एक कई तेंदुए के गाड़ी की चपेट में आने से आहत होने और मौत होने की खबर सामने आती रही है।
