breaking news

West Bengal – मंतेश्वर में दिलीप घोष के बूथ एजेंट की अस्वाभाविक मौत; गोसाबा में मिला तृणमूल कार्यकर्ता का शव

बंगाल

West Bengal – पांचवें चरण के मतदान से पहले बंगाल में फिर राजनीति गरमा गई है। मंतेश्वर में दिलीप घोष के बूथ एजेंट की अस्वाभाविक मौत से सनसनी फ़ैल गई है।

West Bengal

गुरुवार सुबह दिलीप घोष के बूथ एजेंट का झूलता शव बरामद किया गया। बूथ एजेंट का नाम अभिजीत रॉय हैं। इस घटना में बीजेपी ने तृणमूल पर आरोप लगाया है।

बीजेपी ने आरोप लगाया कि चुनाव की पूर्व संध्या पर अभिजीत रॉय को भी धमकी दी गई थी। चुनाव के बाद जब यह अहसास हुआ कि इलाके में बीजेपी जीत रही है तो हत्या की योजना बनाई गई और मारकर लटका दिया गया।

वहीं दूसरी ओर गोसाबा में तृणमूल कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया है जिसका नाम तापस वैद्य (42) है।

तापस वैद्य गोसाबा विधानसभा क्षेत्र के लाहिदीपुर ग्राम पंचायत के बनिखाली के रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक तापस बुधवार की रात घर नहीं लौटा।

परिजनों ने गांव में कई जगह तलाश की। गुरुवार की सुबह मामले की सूचना थाने को दी गयी। वोटिंग के माहौल में एक ही दिन बंगाल के दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं के शव बरामद होने से स्वाभाविक रूप से सनसनी फैल गई है।

Share from here