पश्चिम बंगाल में आज सुपर संडे हैं। आज भाजपा और तृणमूल के बड़े दिग्गज आमने-सामने होंगे। एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी और अमित शाह कमान संभालेंगे, वहीं टीएमसी की ओर से मुख्यमंत्री मोर्चे पर रहेंगी।
पीएम मोदी आज बांकुरा में रैली करेंगे। दोपहर एक बजे पीएम रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर, एगरा और मेचेदा में जनसभा करेंगे। इसके अलावा शाह कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री बनर्जी आज पूर्वी मिदनापुर में तीन रैलियां करेंगी। इस दौरान उनके भतीजे भी मौजूद रहेंगे।
