पिछले साल पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कथित अत्याचारों का सामना करने वाले बीजेपी और उनके परिवार के सदस्यों का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा।
बीजेपी के अनुसार राष्ट्रपति ने 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति भवन में चुनाव के बाद हुई हिसा के पीड़ितों के साथ वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के लिए अपनी सहमति दी है। बाद में ये प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मिलेगा।
