बिहार के एक वकील को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किशनगंज से गिरफ्तार वकील समीर दुबे को सिलीगुड़ी के तीन व्यापारियों से 91 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पकड़ा गया।
बताया जा रहा कि समीर दुबे ने खुद को न्यायिक अधिकारी बताकर इन व्यापारियों को अपना शिकार बनाया। इस मामले में 28 जून को ही सिलीगुड़ी के भक्तिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने ये कार्रवाई की।
