कोलकाता से सटे न्यूटाउन के शापूर्जी अपार्टमेंट में जयपाल भुल्लर और जसप्रीत सिंह जस्सी नाम के जिन दो मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है उनके आवास से गोली-बंदूकें और नकदी बरामद हुई है।
राज्य पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जिस कमरे में दोनों रह रहे थे वहां तलाशी के दौरान पांच बंदूकें, 89 राउंड गोलियां और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया है कि दोनों के एक तीसरे साथी जय सिंह परमार की अभी भी तलाश की जा रही है जो इन दोनों और एक अन्य अपराधी के साथ मिलकर पंजाब में दो सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की हत्या का मास्टरमाइंड रहा है।
एसटीएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। दोनों गैंगेस्टर के यहां छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की गई थी।
हालांकि दोनों अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी तभी उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद बचाव में पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी थी।
