कोलकाता। कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी जारी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है।
सबसे अधिक तापमान बांकुड़ा का है। यहां पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर है, जबकि राजधानी कोलकाता का तापमान भी 37.2 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर है जो सामान्य से करीब ढाई डिग्री ज्यादा है।
अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक आसनसोल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है। बुगाटी में 38 डिग्री सेल्सियस, बालूरघाट में 35.6, उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में 37.4, मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में 39.2, बर्दवान में 37.8, कैनिंग में 37, कोंटाई में 37, कूचबिहार में 31.1 और दार्जिलिंग जैसी हमेशा ठंडी रहने वाली जगह में भी तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर पर है।
इसके अलावा दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस, दीघा में 35.2, हल्दिया में 33, जलपाईगुड़ी में 32.7, कलाइकुंडा में 39.2, कालिमपोंग में 25 और राजधानी कोलकाता से सटे दमदम में 38.8 डिग्री सेल्सियस पर तापमान जा पहुंचा है।
मालदा में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीपुर में 39, पानागढ़ में 40, पुरुलिया में 39.7, सिलीगुड़ी में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बीरभूम जिले के श्री निकेतन में 38.5 और हावड़ा जिले के उलूबेरिया में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है।
अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक गोकुल चंद्र देव नाथ ने बताया है कि आगामी एक सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा।बंगाल वासियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है।
