सनलाइट। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में 2 दिन सम्पूर्ण लॉकडाउन की शुरुआत पिछले हफ्ते से हो चुकी है। इस सप्ताह में बुधवार को लॉकडाउन की घोषणा तो पिछले हफ्ते ही हो चुकी थी। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की इस सप्ताह बकरीद होने के कारण सिर्फ बुधवार 29 जुलाई को ही लॉकडाउन रहेगा।
इसके बाद 2 और 5 अगस्त, 8 और 9 अगस्त, 16 और 17 अगस्त, 22 और 23 अगस्त, 29 और 30 अगस्त को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा राज्य में 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। किन्तु सम्पूर्ण लॉकडाउन सप्ताह में 2 दिन ही रहेगा।