WhatsApp पर यूजर्स किसीका भी Last seen नहीं देख पा रहे हैं और ना ही यह देख पा रहें हैं कि दूसरा यूजर टाइपिंग कर रहा है या नहीं।
लगभग 8 बजकर 40 मिनट के बाद से ही यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो ट्वीट कर के WhatsApp में तकनिकी गड़बड़ी की बात कर रहें है तो कुछ की माने तो WhatsApp ने ये बदलाव किया है।
यहाँ तक कि अगर WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में बदलाव करने की कोशिश करने पर मेसेज दिख रहा है ” Failed to update Privacy settings, please try again later.”
