नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच शनिवार को राजधानी के ऐतिहासिक विश्व धरोहर की छटा अलग ही दिखाई दी। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर शहर के पांच ऐतिहासिक स्मारकों में दीपोत्सव मनाया गया और इन धरोहरों को संरक्षित करने की शपथ भी ली गई।

इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरा पालन किया गया। दिल्ली में लाल किला, कुतुब मीनार, सफदरजंग का मकबरा, हुमायूं का मकबरा और पुराने किले में दीये और मोमबत्ती जलाए गए। स्मारकों पर यह दीये कोरोना वॉरियर का आभार व्यक्त करने के लिए जलाए गए।
ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण का जिम्मा संभालने वाले पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने बताया कि हर साल इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस वर्ष परिस्थितियां कुछ अलग हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस बार ऐतिहासिक धरोहरों पर भी दिये जलाने का कार्यक्रम रखा गया।
इस काम की जिम्मेदारी सिर्फ दो से तीन लोगों ने ही संभाली। इस मौके पर एएसआई के कर्मचारियों और अधिकारियों ने घर से ही ऑनलाइन शपथ भी ली।
