Supreme Court

Wrestlers Protest – महिला पहलवानों की याचिका पर SC ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

देश खेल

दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन रहीं महिला पहलवानों (Wrestlers Protest ) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले पर अदालत द्वारा विचार किए जाने की जरूरत है। महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। इतना ही नहीं कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है।

Share from here