Yashasvi Jaiswal Wicket – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवे दिन यशस्वी जायसवाल का विकेट विवादों में आ गया है।
Yashasvi Jaiswal Wicket
84 रनों पर खेल रहे जायसवाल, पेट कमिंस की गेंद पर शॉट खेलने गए तो गेंद उनके बल्ले और गल्पस के पास से निकली।
ऑस्ट्रेलिया ने अपील की पर अंपायर ने नॉट आउट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। रिव्यू में स्निको में साफ दिखा की कोई स्पाइक नही था।
लेकिन रिव्यू में जायसवाल को आउट दे दिया। साफ दिख रहा था कि जब गेंद बल्ले और गल्पस के पास से निकली तो कोई स्पाइक नही था।
फैसले के बाद सुनील गावस्कर ने नाराजगी दिखाई। कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने कहा कि यदि ऐसे ही फैसले देने है तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके पास यदि पुख्ता सबूत नही है तो आप ऑन फील्ड अंपायर के नतीजे को नही बदल सकते।
विकेट के बाद दर्शकों में भी नाराजगी देखने को मिली। दर्शकों द्वारा चीटर, चीटर आउट शेम शेम के कार्ड दिखने लगे।