जकारिया स्ट्रीट में निर्दलीय पार्षद के पति के समर्थकों पर तृणमूल पार्षद पर हमले का आरोप लगा है। दूसरे पक्ष की प्रति-शिकायत की गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार वार्ड 39 के तृणमूल पार्षद मोहम्मद जसीमुद्दीन का भाई जकारिया स्ट्रीट पर स्कूटर पर सवार था। कथित तौर पर उसने नीरज नाम के युवक को धक्का मार दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर पार्षद के भाई को पीटा गया।
स्थानीय लोगों का दावा है कि घटना की जानकारी होने के बाद जसीमुद्दीन अपने अनुगामियों के साथ मौके पर पहुंचे फिर पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। तृणमूल का आरोप है कि वार्ड 43 में निर्दलीय पार्षद आयशा कनीज के पति के समर्थकों ने मोहम्मद जसीमुद्दीन को बुरी तरह पीटा। निर्दलीय पार्षद के पति ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि जसीमुद्दीन के अनुयायियों ने उन पर बांस और रॉड से हमला किया।
