जेलेंस्‍की ने NATO पर कसा तंज, बोले- हमें स्वीकार करो या मानो कि आप रूस से डरते हो

विदेश

रूस के यूक्रेन पर हमले लगातार जारी हैं।इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने NATO संगठन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि NATO को साफ करना चाहिए कि वे रूस से डरते हैं, इसलिए हमें शामिल नहीं कर रहे हैं।

 

जेलेंस्की ने कहा, नाटो को या तो अब कहना चाहिए कि वे हमें स्वीकार कर रहे हैं, या खुले तौर पर कहें कि वे हमें शामिल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे रूस से डरते हैं।

 

जेलेंस्की ने कहा, फिर हम शांत रह सकेंगे, और ये कह सकेंगे कि नाटो के कुछ सदस्य देश हैं, जो हमें सदस्यता के बिना सुरक्षा गारंटी प्रदान कर सकते हैं।

Share from here