zero-movie-review

ज़ीरो – पर्दे पर छाया शाहरुख खान का बौना अवतार

मनोरंजन
zero-movie-review
credit-twitter/anushka sharma

साल 2018 की बड़ी फिल्मों में से एक ‘ज़ीरो’ आज रिलीज हुई। फ‍िल्‍म में शाहरुख की बौने रूप में पर्दे पर जैसे ही एंट्री हुई तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं। खास बात ये है कि अनुष्‍का के साथ शाहरुख की ये चौथी फ‍िल्‍म है वहीं कैटरीना कैफ के साथ दूसरी। तीनों इससे पहले जब तक है जान में एक साथ दिखे थे। फ‍िल्‍म के डायरेक्‍टर आनंद एल राय हैं और कहानी लिखी है हिमांशु शर्मा ने। ये जोड़ी इससे पहले दर्शकों को तनु वेड्स मनु सीरीज और रांझना जैसी ह‍िट फ‍िल्‍में दे चुकी है। फ‍िल्‍म में संगीत अजय अतुल का है और एक गाना हीर – तन‍िष्‍क बागची ने कंपोज किया है। फ‍िल्‍म की लंबाई 164 मिनट की है और इसे 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। जीरो को 5965 स्‍क्रीन पर रिलीज क‍िया जा रहा है।
जीरो की कहानी शुरू होती है मेरठ के 38 साल के बऊआ सिंह (शाहरुख खान) से। जिसकी छोटी हाइट के कारण शादी नहीं हो पाती है। इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है। बऊआ एक मैरिज ब्यूरो के जरिये आफिया भिंडर (अनुष्का शर्मा) नाम के एक साइंटिस्ट से मिलता है जो सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है। आफिया जीरो ग्रेविटी पर रिसर्च करती है। इसके अलावा मार्स के लिए एक एक्सपीडिशन तैयार कर रही है। बऊआ उससे मिलता है और प्यार का एक छलावा करता है। मगर आफिया उसके घर पहुंच जाती है और उससे शादी करना चाहती है। बौआ के पेरेंट्स शादी फिक्स कर देते हैं। मगर बौआ शादी के मंडप से भाग जाता है।
कहानी की दूसरी तरफ बऊआ एक्ट्रेस बबीता कुमारी (कटरीना कैफ) का बड़ा फैन है। एक रात शराब के नशे में धुत बबिता, बौआ को एक किस कर देती है। शादी के दिन बऊआ जैसे ही घोड़े पर सवार होता है तब उसे एक डांस कॉन्टेस्ट के जरिए बऊआ को बबीता कुमारी के साथ एक शाम गुजारने का मौका मिलता है। लेकिन, बऊआ और बबिता को अपनी अपनी मंजिल मिलती है तो वहां से उलटी गिनती शुरू हो जाती है। जीरो में आनंद एल.राय की फिल्म का हर एक मसाला मौजूद है। साउथ इंडियन किरदार, साउथ इंडियन एक्टर, शादी से भाग जाना सब कुछ है जीरो में। शाहरुख खान भले ही फिल्म के जीरो हैं, कटरीना कैफ के ग्लैमर और अनुष्का का एक्टिंग परफॉरमेंस आपको बांध के रखती है। मगर इस फिल्म की जान आनंद एल राय ही है। ऐसे में जीरो को हम डायरेक्टर की फिल्म कह सकते हैं। एक चीज जो फिल्म को बांधे रखती है वह है फिल्म के डायलॉग्स, जो बखूबी लिखे गए हैं। यही फिल्म की जान है। इसके अलावा फिल्म का vfx के काम खासकर स्पेस सीन बेहतरीन हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर के इस पड़ाव में काफी चैलेंजिंग रोल किया है। अनुष्का शर्मा ने भी एक बेहतरीन किरदार निभाया है। जो फैंस के दिलो में छाप छोड़ने के लिए काफी है।
कटरीना का ‘हुस्न परचम’ भी फिल्म के पहले हिस्से में ही है. गाने में अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना रही हैं। फिल्म के लुक सीन्स में उनके एक्टिंग भी झलकती है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *