
बीकानेर। बीकानेर की दो हॉट सीटों को लेकर चल रहे घमासान के कारण राहुल गांधी के दो बार हारने वालों को टिकट नहीं देने वाले फार्मूला में फेरबदल करते हुए कांग्रेस की रविवार को जारी तीसरी लिस्ट में कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत की जगह अब बीकानेर पश्चिम से डा. बी.डी.कल्ला को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल झंवर की टिकट काटते हुए यशपाल गहलोत को टिकट दिया गया है। बी.डी. कल्ला को बीकानेर पश्चिम से टिकट न देने के कारण उनके समर्थकों में काफी नाराजगी देखने को मिली थी। उनकी जगह गहलोत को टिकट देने का कारण कन्हैया लाल झंवर थे जिन्हें गहलोत की जगह टिकट मिला। और कन्हैया लाल झंवर को टिकट मिलने का कारण डूडी को बताया जा रहा है जिन्होंने अपनी सीट बचाने के लिए झँवर को कहीं का नहीं छोड़ा।
