Dr jitendra Nangal sunlight news

हमें अपने जीवन में योग के महत्व को स्वीकार करना होगा- डॉ जितेंद्र नांगल

कोलकाता

 

सनलाइट,कोलकाता/बीकानेर। हमें अपने जीवन में योग के महत्व को स्वीकार करना होगा। इसे अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल कर हम बहुत से असाध्य रोगों से निजात पा सकते हैं। ये बात वरिष्ठ केन्सर सर्जन डॉ जितेंद्र नांगल ने मुकेश व्यास द्वारा सनलाइट योग विशेषांक की प्रति भेंट करने के दौरान कही। उल्लेखनीय है रेल राज्य मंत्री एवं संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज जी सिन्हा के हाथों विमोचन हुए इस बहुचर्चित योग विशेषांक में योग के प्रति इनके विचार भी मुद्रित हैं। एम्स से केन्सर सर्जरी का विशेष प्रशिक्षण कर बीकानेर के आचार्य तुलसी केन्सर सेंटर में अपनी सेवा दे चुके और लगभग 2500 से ज्यादा केन्सर के सफल आपरेशन का अनुभव रखने वाले डॉ नांगल कहते है कि विज्ञान ने बहुत तरक्की की है परंतु हमे अपनी प्राचीन विद्या के योगदान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि हम नियमित तौर पर और सही तरीके से योगाभ्यास करें तो शारिरीक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे जिसका असर हमारे समाजिक और आर्थिक जीवन पर भी सकारत्मक प्रभाव पड़ता है। बीकानेर स्थित नांगल केन्सर हास्पीटल ऐंड रिसर्च इन्स्टीट्यूट में हुई मुलाकात में मुकेश व्यास ने सनलाइट समूह की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा वृंदावन में आयोजित आगामी आवासीय योग शिविर हेतु आमंत्रित किया।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *