1 arrested with phensedyl syrup worth rupees 20 lakh

20 लाख रुपये के फेंसेडिल सीरप के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। महानगर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तस्करी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 14,100 बोतल फेंसेडिल सीरप बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक आरोपित का नाम दीपू सिंह (30) है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन चौकी थाना क्षेत्र के कृष्णानगर पोस्ट ऑफिस अंतर्गत मथुरा गांव का रहने वाला है।

उसे गुरुवार रात करीब 11 बजे कोलकाता के वेस्ट पोर्ट थाना अंतर्गत 38 बटा 12 हाइड रोड स्थित गुप्ता इंटरप्राइजेज के सामने से गिरफ्तार किया गया। वह राजस्थान नंबर के ट्रक में 45 प्लास्टिक के बैग में फैंसीडिल भरकर ले जा रहा था।सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए थी। जैसे ही उसका ट्रक वहां पहुंचा उसे रोककर तलाशी ली गई। फेंसेडिल बरामद होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। थाना में हुई पूछताछ में पता चला है कि वह अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने शुक्रवार को बताया कि दीपू सिंह ने स्वीकार किया है कि वह पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी भारत के मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से शामिल है। उसके कई और साथी हैं जो इन क्षेत्रों में मौजूद हैं। उसके अन्य साथियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

Share from here