sunlight news

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 10 जवान घायल

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ (कोबरा) के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए। कल रात एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत कोबरा की टीम सुकमा के बुर्कापाल कैंप से सर्चिंग के लिए निकली थी। जिसके बाद कोबरा की ये टीम ब्लास्ट के चपेट में आ गई।

 

इस ब्लास्ट में कुल 10 जवान घायल हुए। आठ जवानों को देर रात हेलीकॉप्टर से रायपुर इलाज के लिए लाया गया।दो जवानों का चिंतलनार के सीआरपीएफ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

नक्सलियों द्वारा ताड़मेटला गांव के पास में कल करीब 10 बजे रात में आईईडी ब्लास्ट किया गया था। घटना की जगह थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 9 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 6 किलोमीटर पश्चिम में है।

मौके से सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में रात में 8 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया।

Share from here